विधानसभा का घेराव करने आज निकलेंगे भाजपाई
कहलगांव. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की खोई प्रतिष्ठा को पुन: स्थापित करने की मांग को लेकर कहलगांव एवं आसपास क्षेत्रों के 400 से 500 कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी कल विधानसभा के सामने धरना देंगे. युवा भाजपा नेता पवन कुमार यादव ने बताया कि नालंदा का विकास तो हुआ लेकिन राज्य शासन द्वारा विक्रमशिला बिल्कुल उपेक्षित हो गया […]
कहलगांव. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की खोई प्रतिष्ठा को पुन: स्थापित करने की मांग को लेकर कहलगांव एवं आसपास क्षेत्रों के 400 से 500 कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी कल विधानसभा के सामने धरना देंगे. युवा भाजपा नेता पवन कुमार यादव ने बताया कि नालंदा का विकास तो हुआ लेकिन राज्य शासन द्वारा विक्रमशिला बिल्कुल उपेक्षित हो गया है. इसकी गरिमा आज मात्र महोत्सव के रूप में सिमट कर रह गयी है. अत: अपने प्राचीन धरोहर विक्रमशिला में पुन: पठन-पाठन शुरू कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना पहंुचेंगे. वहां विधायक अमन कुमार भी विधानसभा के अंदर धरना देंगे.