रेलवे, बैंकिंग व एसएससी में कैरियर की अपार संभावना : रविकांत

संवाददाता,भागलपुर. टीएनबी कॉलेज के प्रांगण में इंस्टीट्यूट फॉर बैंकिंग एजुकेशन सर्विसेज (आइबीएस) की ओर से शनिवार को विशेष सेमिनार हुआ. सेमिनार में छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, रेलवे व एसएससी में कैरियर बनाने के अवसर के प्रति जागरूक किया गया. आइबीएस के निदेशक रविकांत घोष ने अद्भुत सब्जेक्ट ‘नेमोनिक्स’ के ट्रिक बताये. उन्होंने छात्र-छात्राओं को याद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 1:02 AM

संवाददाता,भागलपुर. टीएनबी कॉलेज के प्रांगण में इंस्टीट्यूट फॉर बैंकिंग एजुकेशन सर्विसेज (आइबीएस) की ओर से शनिवार को विशेष सेमिनार हुआ. सेमिनार में छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, रेलवे व एसएससी में कैरियर बनाने के अवसर के प्रति जागरूक किया गया. आइबीएस के निदेशक रविकांत घोष ने अद्भुत सब्जेक्ट ‘नेमोनिक्स’ के ट्रिक बताये. उन्होंने छात्र-छात्राओं को याद करने के विभिन्न ट्रिक्स समझाये. दिलचस्प तरीकों के जरिये कैसे याद किये गये पाठ भूलने का डर नहीं रहता, इसको लेकर उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने छात्रों को कई विषयों के नये-नये कांसेप्ट के बारे में भी बताया. आइबीएस के कैरियर काउंसलर हेड अमित चतुर्वेदी ने सरकारी क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न आयामों व उसके लिए तैयारी करने के तरीकों के बारे में बताया. टीएनबी कॉलेज के कैरियर काउंसेलिंग सदस्य केमेस्ट्री टीचर प्रो राजीव कुमार सिंह ने श्री घोष का धन्यवाद करते हुए आगे भी कॉलेज में आकर छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाने वाले आयोजन करने को कहा.मौके पर प्राचार्य डॉ डीएन झा, कैरियर काउंसेलिंग के चेयरमैन प्रो एएस सहाय, डॉ मनोज कुमार, प्रो मिथिलेश सिन्हा, प्रो आरपी सिंह, एनएन पांडेय उपस्थित थे. सैकड़ों छात्र-छात्राएं सेमिनार में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version