प्रभात खबर ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर 27 से

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से 27 एवं 28 दिसंबर को सुबह 11 से रात्रि आठ बजे तक होटल राजहंस इंटरनेशनल में ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के नामचीन रियल एस्टेट कंपनी और बिल्डर हिस्सा लेंगे, जो आपके सपनों को साकार करने आ रहे हैं. वे लोगों को सस्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 5:36 AM
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से 27 एवं 28 दिसंबर को सुबह 11 से रात्रि आठ बजे तक होटल राजहंस इंटरनेशनल में ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के नामचीन रियल एस्टेट कंपनी और बिल्डर हिस्सा लेंगे, जो आपके सपनों को साकार करने आ रहे हैं. वे लोगों को सस्ता एवं सुविधाजनक आशियाना की जानकारी देंगे.
यह आशियाना केवल रहने नहीं, बल्कि संस्कार प्रदान करने के साथ-साथ जीने की कला भी सिखायेगा. प्रभात खबर ऐसे लोगों को जिनको अपना घर नहीं है, उन्हें सस्ते में घर उपलब्ध कराने के लिए ऐसा कार्यक्रम करता रहा है. इस बार भी इसी ध्येय के साथ अपने शहर भागलपुर में देश के नामचीन बिल्डर व रियल स्टेट कंपनी को एक छत के नीचे बुला कर उनकी योजना की जानकारी दिला रहा है, ताकि लोगों को तुलनात्मक रूप से एक सस्ता और अच्छा घर मिल सके. इस घर में लोगों की अच्छी सोसाइटी भी होगी, जिससे एकाकीपन महसूस नहीं होगा और व्यवस्थित जिंदगी जीने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version