पंद्रह जनवरी तक पेंशन खाता को पैन कार्ड से जोड़ें: कपिल

– बिहार पेंशनर समाज शाखा का वार्षिक अधिवेशन सह पेंशनर दिवस का आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार पेंशन समाज शाखा का वार्षिक अधिवेशन सह पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन शाखा के जिला सह प्रदेश सचिव कपिलदेव राय ने की. समारोह की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान से किया. बैठक की अध्यक्षता वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

– बिहार पेंशनर समाज शाखा का वार्षिक अधिवेशन सह पेंशनर दिवस का आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार पेंशन समाज शाखा का वार्षिक अधिवेशन सह पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन शाखा के जिला सह प्रदेश सचिव कपिलदेव राय ने की. समारोह की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान से किया. बैठक की अध्यक्षता वरीय सदस्य रमाकांत झा ने की. मौके पर कपिलदेव राय ने कहा कि सभी पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर अपना पैन कार्ड बनवा लें तथा उसे अपने पेंशन खाते से पंद्रह जनवरी तक जोड़ लें. इसके अलावा अपने खाते के नोमनी में पत्नी या पति जो लागू हो, उसका अलग खाता खुलवा लें. उन्होंने सांगठनिक तथा ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के उपाय भी सुझाए. मौके पर 80 वर्ष के वरीय सदस्यों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, सम्मान पाने वालों में रामप्रसाद मंडल, पीतांबर मिश्र, रामाकांत झा, कपिल देवराय, घनश्याम प्रसाद सिंह थे. इस अवसर पर वशिष्ठ नारायण सिंह, भागवत प्रसाद सिंह, नरसिंह प्रसाद, गोपी मंडल, मन्नू मंडल आदि उपस्थित थे. उधर, पेंशनर भवन में शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. जिला सचिव ने कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र काफी मृदुभाषी व सहयोगात्मक प्रकृति के थे. उनका देहांत 11 दिसंबर को रोहतास से अपने घर नवगछिया आने के दौरान हुआ था. मौके पर उमेश चंद्र चौधरी, रामवेदवराय, जनार्दन प्रसाद सिंह, रामनरेश मोदी, मो इरफान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version