जगन्नाथ प्रभु की निकली रथयात्रा
भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा समीप मंदिर से भगवान जगन्नाथ की बुधवार को भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा–अर्चना कर रथयात्रा का स्वागत किया. नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ पर भगवान जगन्नाथ जी को लाइट बत्ती व […]
भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा समीप मंदिर से भगवान जगन्नाथ की बुधवार को भव्य रथ यात्रा निकाली गयी.
श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा–अर्चना कर रथयात्रा का स्वागत किया. नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ पर भगवान जगन्नाथ जी को लाइट बत्ती व फूलों से सजा विधिवत पूजन कर आसीन किया गया. रथयात्रा नयाबाजार से कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, सूजागंज, खलीफाबाग, खरमनचक, दीपनगर, बूढ़ानाथ चौक होते हुए फिर मंदिर में आकर पूरी हुई.
श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ का जयकारा कर रहे थे. रथयात्रा का संचालन मंदिर के पुजारी समीर मिश्र ने किया. रथयात्रा में दिनेश चोपड़ा, राजू कुमार सिंह, पंडित रमेश चंद्र झा, पंडित चुन्नी, राकेश ओझा, सौरभ, गौरव आदि शामिल थे. बाटा गली मंदिर के पुजारी सुशील मिश्र के संचालन में रथयात्रा निकाली गयी.
रथयात्रा वैरायटी चौक, खलीफाबाग, खरमनचक, दीपनगर, बूढ़ानाथ चौक, नयाबाजार, रामसर, स्टेशन चौक होते हुए मंदिर पहुंच कर पूरी हुई. रथयात्रा में सुनील मिश्र, पवन सिंह, विजय गुप्ता, सिंटू गुप्ता समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.