पूर्णिया में एमवीआइ को कूचला था ट्रक से
जलालगढ़ सीमा स्थित पुरानी पेपर मिल के पास सड़क दुर्घटना में पूर्णिया के एमवीआइ (मोटर यान निरीक्षक) सुशील कुमार पांडेय सहित कांस्टेबल चंदन सिंह की मौत हो गयी थी. घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. जलालगढ़ बस स्टैंड से चार किमी दक्षिण, सीमा के पास एनएच 57 के पूर्वी लेन पर एमवीआइ […]
जलालगढ़ सीमा स्थित पुरानी पेपर मिल के पास सड़क दुर्घटना में पूर्णिया के एमवीआइ (मोटर यान निरीक्षक) सुशील कुमार पांडेय सहित कांस्टेबल चंदन सिंह की मौत हो गयी थी. घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. जलालगढ़ बस स्टैंड से चार किमी दक्षिण, सीमा के पास एनएच 57 के पूर्वी लेन पर एमवीआइ की जीप व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आधे किमी दूर तक इसकी आवाज लोगों को सुनायी दी. साथ ही एमवीआइ जीप को ट्रक 20 से 25 मीटर दूर तक घसीटे ले गया. इसमें जीप के परखचे उड़ गये. जलालगढ़ थाना में एमवीआइ व एक अन्य की मौत की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जलालगढ़ के सीओ राजीव रंजन ने ट्रक मालिक गुलाबबाग निवासी रौनक केडिया, ट्रक चालक व खलासी पर मामला दर्ज कराया. जलालगढ़ थाना में कांड संख्या 248/14 मामला दर्ज किया गया.