फिल्म के लिए ऑडिशन का आयोजन–विज्ञापन
संवाददाता, भागलपुरएसआरपी इंटरनेशनल पिक्चर्स की ओर से स्टार लाइट कंप्यूटर के सभागार में हिंदी एवं भोजपुरी फिल्म के लिए एक ऑडिशन का आयोजन किया गया. ऑडिशन का मुख्य उद्देश्य बिहार के उभरते कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म देना है, ताकि वह अपनी पहचान फिल्मी दुनिया में बना सके. ऑडिशन में जज फारूक खान, विपिन बिहारी एवं […]
संवाददाता, भागलपुरएसआरपी इंटरनेशनल पिक्चर्स की ओर से स्टार लाइट कंप्यूटर के सभागार में हिंदी एवं भोजपुरी फिल्म के लिए एक ऑडिशन का आयोजन किया गया. ऑडिशन का मुख्य उद्देश्य बिहार के उभरते कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म देना है, ताकि वह अपनी पहचान फिल्मी दुनिया में बना सके. ऑडिशन में जज फारूक खान, विपिन बिहारी एवं कपिलदेव थे. ऑडिशन में जिले के विभिन्न स्थानों, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, गोड्डा के 100 कलाकारों ने हिस्सा लिया. जज ने ऑडिशन देने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. प्रोडक्शन हाउस के प्रोपराइटर पंकज कुमार ने बताया फरवरी और मार्च में चयनित कलाकारों द्वारा भोजपुरी फिल्म तीन दीवानी, एक दिवाना बनायी जायेगी, जो लोगों का खूब मनोरंजन करेगा. कार्यक्रम में श्वेता कुमारी, नीतीश कुमार, रवि शंकर झा, धनंजय कुमार, मुन्ना बिहारी, मोहन कुमार, रिंकू कुमारी, गौतम आदि का योगदान रहा.