जिला प्रेरक साक्षरता महासंघ की बैठक
भागलपुर: जय प्रकाश उद्यान स्थित योगा शिविर में जिला प्रेरक साक्षरता महासंघ की बैठक हुई, इसमें जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कई अहम निर्णयों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को प्रेरक संघ का एक शिष्टमंडल पिछले 17 नवंबर को जिला अधिकारी कार्यालय पर किये गये धरने प्रदर्शन के परिणाम की जानकारी […]
भागलपुर: जय प्रकाश उद्यान स्थित योगा शिविर में जिला प्रेरक साक्षरता महासंघ की बैठक हुई, इसमें जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कई अहम निर्णयों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को प्रेरक संघ का एक शिष्टमंडल पिछले 17 नवंबर को जिला अधिकारी कार्यालय पर किये गये धरने प्रदर्शन के परिणाम की जानकारी प्राप्त करेगा. संगठन अपनी मांगों के समर्थन में प्रेरक सरकार के नाम पर एक हस्ताक्षर अभियान चलायेगा. वहीं प्रेरक संघ सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया जायेगा. मौके पर विष्णु कुमार मंडल, योगेंद्र कुमार आदि थे. एनएसएस शिविर का समापन भागलपुर: महादेव सिंह महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का समापन हो गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ केडी प्रभात ने की. प्रथम पाली में महाविद्यालय परिसर की सफाई की गयी तथा बौद्धिक वर्ग में नारी सशक्तीकरण पर विद्यार्थियों ने विचार व्यक्त किये. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर कुमार सिंह, मनोज पांडेय, डॉ विभु कुमार राय, डॉ अजय कुमार पांडेय, प्रो मजहर, प्रोॅ बंशीधर, मो केसर, विभाष, ममता, साजदा थे.