तीन वर्षों से महादलित टोला का जला है ट्रांसफारमर

बेलहर . प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के महादलित टोला में तीन वर्षों से ट्रांसफारमर जले रहने के बाद भी उपभोक्ता के नाम पर बिजली बिल आती है और समय – समय पर विभाग के बिचौलियों द्वारा डरवा-धमका कर बिजली बिल जमा करा लिया जाता है. महादलित टोला के लगभग चार सौ परिवार की आबादी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

बेलहर . प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के महादलित टोला में तीन वर्षों से ट्रांसफारमर जले रहने के बाद भी उपभोक्ता के नाम पर बिजली बिल आती है और समय – समय पर विभाग के बिचौलियों द्वारा डरवा-धमका कर बिजली बिल जमा करा लिया जाता है. महादलित टोला के लगभग चार सौ परिवार की आबादी में चार ट्रांसफारमर है, लेकिन चारों वर्षों से जला हुआ है. इसकी शिकायत कई बार वहां के उपभोक्ता एवं ग्रामीण किशन रजक, बाबू लाल रजक, उमा भारती, इंद्रदेव रजक, वकील रजक, कारू रजक, आदि ने विभाग को किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का कहना है कि बिहार सरकार महादलित टोले में 24 घंटे से 48 घंटे तक ट्रांसफारमर बदल देने का एलान कर रहे है, लेकिन यहां विभाग बहरा बना हुआ है. तीन वर्षों से इस महादलित टोला अंधेरे में डूबा हुआ है. अतिक्रमण से लगता है जाम बेलहर . प्रखंड के मुख्य बाजार साहबगंज में स्थानीय दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण कर लेने से हमेशा जाम का सामना करना पड़ता है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. खास कर हाट के दिन रविवार एवं गुरुवार को वाहनों का जाम घंटों लगा रहता है. बाइक तो दूर पैदल भी चलना लोगों को मुश्किल हो जाता है. इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन कभी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version