ऑटो के धक्के से बाइक सवार जख्मी
बेलहर . खेसर थाना अंतर्गत राता पंचायत के गोरवाडीह गांव के आगे ऑटो और बाइक में टक्कर हो गया. जानकारी हो कि अमरपुर की ओर से खेसर आने के क्रम में ऑटो ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक को धक्का मार दिया. जिससे बाइक खेसर ग्रामवासी सवार नितेश कुमार भगत एवं अमित कुमार भगत […]
बेलहर . खेसर थाना अंतर्गत राता पंचायत के गोरवाडीह गांव के आगे ऑटो और बाइक में टक्कर हो गया. जानकारी हो कि अमरपुर की ओर से खेसर आने के क्रम में ऑटो ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक को धक्का मार दिया. जिससे बाइक खेसर ग्रामवासी सवार नितेश कुमार भगत एवं अमित कुमार भगत घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को उनके घर पर पहुंचा दिया. गंभीर रूप से जख्मी अमित कुमार को इलाज के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल लाया गया.