कैंडिल मार्च निकाल कर पाकिस्तानी बच्चों को श्रद्धांजलि

कहलगांव. पाकिस्तान के पेशावर में तालिबानी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिये लायंस क्लब ऑफ घोघा ने कैंडिल मार्च निकाला जिसमें क्लब के साथ-साथ घोघा के सैकड़ों प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए. यह कैंडिल मार्च लायंस क्लब इंटरनेशल के चेयर पर्सन डॉ अमरनाथ सिंह के क्लिनिक पे प्रारंभ होकर घोघा चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 11:02 PM

कहलगांव. पाकिस्तान के पेशावर में तालिबानी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिये लायंस क्लब ऑफ घोघा ने कैंडिल मार्च निकाला जिसमें क्लब के साथ-साथ घोघा के सैकड़ों प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए. यह कैंडिल मार्च लायंस क्लब इंटरनेशल के चेयर पर्सन डॉ अमरनाथ सिंह के क्लिनिक पे प्रारंभ होकर घोघा चौक, रेलवे स्टेशन, अठगामा होते हुए गोल सड़क पहंुचकर सभा में परिवर्तित हो गया. सभा को डॉ अमरनाथ सिंह, योगेंद्र मंडल, पवन कुमार यादव, उदय भारती, वरुण तांती, बजीर आजम, विक्रम कुमार एवं गौरव राय ने संबोधित किया. लायन दिलीप कुमार, संतोष कुमार, प्रभातचंद्र, प्रदीप कुमार, राजेश अग्रवाल, गोपाल यादव आदि का सहयोग प्राप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version