मुंगेर में सहारा के एजेंट से तीन लाख की लूट
-मामले में गहन जांच की जरूरत : एएसपी-पीडि़त सुनील सिंह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव का रहनेवाला हैप्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर-जमालपुर पथ में नौलखा हवाई अड्डा के समीप रविवार को सहारा इंडिया कंपनी के एक एजेंट सुनील कुमार सिंह से अपराधियों ने तीन लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना उस समय हुई जब वह […]
-मामले में गहन जांच की जरूरत : एएसपी-पीडि़त सुनील सिंह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव का रहनेवाला हैप्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर-जमालपुर पथ में नौलखा हवाई अड्डा के समीप रविवार को सहारा इंडिया कंपनी के एक एजेंट सुनील कुमार सिंह से अपराधियों ने तीन लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना उस समय हुई जब वह मुंगेर से मोटर साइकिल से सफियाबाद जा रहा था. घटना की सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही. सुनील सिंह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव का रहनेवाला है. रविवार को सहारा इंडिया कंपनी की ओर से सादीपुर तिलक मैदान में एक मीटिंग रखी गयी थी. इसमें उसके एरिया मैनेजर घनश्याम सिंह आये हुए थे. वहीं से एक बीमाकर्ता का तीन लाख रुपये लेकर सुनील सिंह अपने एक एजेंट मित्र के साथ सफियाबाद जा रहा था. एजेंट मित्र मोटर साइकिल चला रहा था, जबकि सुनील सिंह रुपये के थैले के साथ पीछे में बैठा था. जब वह नौलखा हवाई अड्डा के समीप पहुंचा, तो पीछे से तेज रफ्तार से मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक किया और रुपये से भरा थैला उससे छीन कर भाग निकला. इन लोगों ने मोटर साइकिल से उसका पीछा करने का भी प्रयास किया, लेकिन अपराधी का पीछा नहीं कर पाये. घटना की सूचना उसने सफियाबाद ओपी पुलिस को दी, लेकिन घटनास्थल कासिम बाजार थाना क्षेत्र बता कर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया. बाद में उसने घटना की सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को भी दी. एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की लिखित सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है. चूंकि छिनतई के शिकार एजेंट का काम करता है. इसलिए मामले में गहन जांच की जरूरत है.