मधुमक्खी ने नौ लोगों को काटा, एक भागलपुर रेफर
कहलगांव. कहलगांव हाट के आगे बजरंगबली मंदिर स्थित पीपल पेड़ से झुंड में मधुमक्खी छत्ता से उड़ राहगीरों को काट डाला. घटना रात 7.30 बजे घटित हुई. इसमें नौ लोगों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. सभी राहगीर भिन्न-भिन्न जगहों के थे. ललन झा एकचारी, निरंजन कुमार मजदाहा, रूपेश कुमार रानीपुर, संतोष कुमार देवीपुर, […]
कहलगांव. कहलगांव हाट के आगे बजरंगबली मंदिर स्थित पीपल पेड़ से झुंड में मधुमक्खी छत्ता से उड़ राहगीरों को काट डाला. घटना रात 7.30 बजे घटित हुई. इसमें नौ लोगों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. सभी राहगीर भिन्न-भिन्न जगहों के थे. ललन झा एकचारी, निरंजन कुमार मजदाहा, रूपेश कुमार रानीपुर, संतोष कुमार देवीपुर, अरविंद गुप्ता, शिव कुमारी पहाड़. सिंचाई कॉलोनी के सोहराब खान की गंभीर स्थिति देख भागलपुर रेफर किया गया. मारपीट में जख्मीकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत कैरिया गांव में आपसी विवाद में घायल संजीव कुमार यादव, राजलक्ष्मी, उमावती देवी, श्रीकांत प्रसाद यादव, रानी देवी, राजीव कुमार यादव का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. शिव नारायणपुर थाना अंतर्गत विसनपुर गांव में आपसी विवाद में घायल सुनील गोस्वामी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. गंभीर स्थिति देख उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया.