शिक्षा में सुधार के लिए अभाविप करेगा चरणबद्ध आंदोलन

– प्रेसवार्ता में बोले जिला प्रमुख डॉ केसी मिश्रा-स्कूल व कॉलेज में लिंकिंग जरूरी-शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा घेराव करेगा संगठनसंवाददाता,भागलपुर. 90 के दशक के बाद से उच्च शिक्षा में लगातार गिरावट हुई है.गत 10 वर्षों में शिक्षा का स्तर और गिरा है. केवल साइकिल, खिचड़ी व पोशाक राशि की बदौलत विद्यार्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 1:02 AM

– प्रेसवार्ता में बोले जिला प्रमुख डॉ केसी मिश्रा-स्कूल व कॉलेज में लिंकिंग जरूरी-शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा घेराव करेगा संगठनसंवाददाता,भागलपुर. 90 के दशक के बाद से उच्च शिक्षा में लगातार गिरावट हुई है.गत 10 वर्षों में शिक्षा का स्तर और गिरा है. केवल साइकिल, खिचड़ी व पोशाक राशि की बदौलत विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता. उनकी मूल आवश्यकता शिक्षा के स्तर में हर हाल में सुधार जरूरी है. उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रो केसी मिश्रा ने हडि़यापट्टी स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि स्कूल से कॉलेज में लिंकिंग खत्म हो गयी है. प्राइमरी व सेकेंडरी स्कूलों से कॉलेज को क्वालिटी के छात्र नहीं मिल रहे हैं. 23 दिसंबर को धरना, 26 मार्च को विधानसभा का घेरावशैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद 23 दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन करेगा. इसके तहत 23 दिसंबर को जिला समाहरणालय में धरना देगा. 12 से 23 जनवरी को विभिन्न कॉलेजों में संगोष्ठी व पंजीकरण कार्यक्रम होगा. 28 व 29 जनवरी को कॉलेजवार समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. तीन फरवरी को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरने के बाद छात्र नेताओं को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन करते हुए 26 मार्च को पटना में विधानसभा का घेराव करेगा. प्रेस कांफ्रेंस में जिला संयोजक आनंद कुमार, जिला आंदोलन समिति संयोजक रवि कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version