आइजी-डीआइजी ट्रेनिंग के लिए जायेंगे लंदन

भागलपुर : भागलपुर के आइजी बच्चु सिंह मीणा, डीआइजी संजय सिंह समेत राज्य के चार पुलिस अधिकारी मीड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए लंदन जायेंगे. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम जनवरी के प्रथम सप्ताह से चार सप्ताह तक आयोजित किया गया है. पहले दो सप्ताह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 2:27 AM

भागलपुर : भागलपुर के आइजी बच्चु सिंह मीणा, डीआइजी संजय सिंह समेत राज्य के चार पुलिस अधिकारी मीड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए लंदन जायेंगे. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम जनवरी के प्रथम सप्ताह से चार सप्ताह तक आयोजित किया गया है. पहले दो सप्ताह की ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में होगी, जबकि बाद के दो सप्ताह की ट्रेनिंग लंदन (यूके) में होगी. जिन अधिकारियों का चयन इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए हुआ है, उसमें भागलपुर आइजी-डीआइजी के अलावा पुलिस महानिदेशक (बजट/अपील/कल्याण) सुनील कुमार, बीएमपी केंद्रीय मंडल के डीआइजी अजिताभ कुमार शामिल हैं. ट्रेनिंग में जाने वाले अधिकारियों को इसकी जानकारी विभाग ने भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version