टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल की निकाली रैली

विज्ञापन -रैली के माध्यम से छह ग्राहकों ने खरीदा टीवीएस स्पोर्ट और 25 ग्राहकों ने लोन पर लेने की जतायी सहमति संवाददाता, भागलपुर रामेश्वरम टीवीएस की ओर से सोमवार को शहर में टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल की रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व रामेश्वरम टीवीएस व टीवीएस कंपनी के टीएम हेमंत पाठक ने की. रैली खलीफाबाग चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

विज्ञापन -रैली के माध्यम से छह ग्राहकों ने खरीदा टीवीएस स्पोर्ट और 25 ग्राहकों ने लोन पर लेने की जतायी सहमति संवाददाता, भागलपुर रामेश्वरम टीवीएस की ओर से सोमवार को शहर में टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल की रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व रामेश्वरम टीवीएस व टीवीएस कंपनी के टीएम हेमंत पाठक ने की. रैली खलीफाबाग चौक से घंटा घर, तिलकामांझी, जीरोमाइल, हाउसिंग बोर्ड, बरारी, मायागंज, खंजरपुर, आदमपुर, नरगा, चंपानगर, नाथनगर, परबत्ती आदि स्थानों से गुजरी. अमरजीत गुहा ने बताया कि रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य 100 सीसी स्पोर्ट मोटरसाइकिल की तकनीकी जानकारी समेत आसान किस्तों में लोन और इंश्योरेंस फ्री स्कीम की भी जानकारी देना है. उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से छह ग्राहकों ने स्पोर्ट मोटरसाइकिल खरीदा और 25 ग्राहकों ने लोन लेने की सहमति जतायी है.

Next Article

Exit mobile version