योगीवीर फुटबॉल क्लब का फाइनल 12 जनवरी को

पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर राजकीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय क्रीड़ा प्रांगण में चल रहे योगीवीर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कहलगांव एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक पीके महापात्र होंगे. उक्त जानकारी सोमवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष ई मोहन तांती ने बैठक में सदस्यों को दी. फाइनल की तिथि 12 जनवरी तय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर राजकीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय क्रीड़ा प्रांगण में चल रहे योगीवीर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कहलगांव एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक पीके महापात्र होंगे. उक्त जानकारी सोमवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष ई मोहन तांती ने बैठक में सदस्यों को दी. फाइनल की तिथि 12 जनवरी तय की गयी है. मौके पर मनोहर प्रसाद सिन्हा, अंजनी राय, अश्विनी कुमार, प्रभाष राम, गुड्डू राम, मयंक सिन्हा आदि उपस्थित थे. कड़ाके की ठंड से ठहर गयी जिंदगीपीरपैंती. प्रखंड में पिछले तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की जिंदगी थम गयी है. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड में काफी परेशानी हो रही है. शाम होते ही बजार से रौनक गायब हो जाती है और चाय-पान की दुकानों को छोड़ कर कोई भी दुकान खुली नहीं रहती है. शाम से गहरा कुहासा दिन के 11 बजे तक छाया रहता है. वाहन चालकों को कुहासा छंटने तक दिन में लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. मुरगा व खस्सी की दुकानों में ठंड के कारण खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है. ठंड से प्रखंड व अंचल में दैनिक काम कराने वाले इक्का-दुक्का लोग ही आ रहे हैं. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में सन्नाटा पसरा था. कुहासा से आलू, दलहन, तेलहन आदि फसलों को नुकसान होने की जानकारी किसान राजीव राय, विनोद पांडे, राजबिहारी, मिलन सिंह आदि ने दी.

Next Article

Exit mobile version