कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय की जांच

कहलगांव. कस्तूरबा मध्य विद्यालय में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने औचक निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन की जांच की. जांचोपरांत पाया गया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन के अनुसार वास्तविक उपस्थिति कम थी. पंजी में अधिक बनाया गया था. मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी. स्वच्छता का अभाव दिखा. प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण पूछते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

कहलगांव. कस्तूरबा मध्य विद्यालय में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने औचक निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन की जांच की. जांचोपरांत पाया गया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन के अनुसार वास्तविक उपस्थिति कम थी. पंजी में अधिक बनाया गया था. मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी. स्वच्छता का अभाव दिखा. प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण पूछते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी. कस्तूरबा आवासीय में वार्डन व एकाउंटेंट व्यवस्था में सुधार के लिए कहा गया. कस्तूरबा आवासीय भवन अर्द्धनिर्मित है. गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने को सुनिश्चित करने को कहा. कस्तूरबा के बच्चों ने व्यवस्था में कमी बतायी. मौके पर एएसपी नीरज कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबु बरकात शामिल थे. भूविस्थापित गांवों का निरीक्षणकहलगांव. एनटीपीसी परियोजना के पुनर्वास कॉलोनी के विस्थापितों ने स्थायी नौकरी व रोजगार की मांग को लेकर शनिवार से रविवार तक एमजीआर रेल पटरी के कुसापुर गेट पर धरना देकर 30 घंटे तक रेल ट्रैक जाम कर दिया था. अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित कर जाम हटाया गया. उसी के आलोक में सोमवार को अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी, एएसपी नीरज कुमार सिंह व अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात ने भूविस्थापित के कॉलोनी आरसी-1 एवं आरसी-2 के ग्रामीणों से मिले व उनकी समस्या को सुना. भूविस्थापितों ने बताया कि हमलोगों का घर मुख्य प्लांट एरिया स्थित राजापुर एवं संुदरपुर में था. एनटीपीसी की ओर से पुनर्वास किया गया. एनटीपीसी से समझौते के अनुसार प्रत्येक परिवार को एक नौकरी देने की बात थी.

Next Article

Exit mobile version