युवा जदयू की जिला कार्यसमिति घोषित
कार्यसमिति में कार्यकारी अध्यक्ष भी एक भी महिला को जगह नहींमुख्य संवाददाता, भागलपुरयुवा जदयू के जिलाध्यक्ष सूर्यकांत पटेल ने सोमवार को अपनी कार्यसमिति घोषित कर दी. कार्यसमिति में दो दर्जन पदाधिकारी बनाये गये हैं . कार्यसमिति में एक भी महिला को जगह नहीं मिली है, जबकि पार्टी के नेता नीतीश कुमार महिला सशक्तीकरण के पक्षधर […]
कार्यसमिति में कार्यकारी अध्यक्ष भी एक भी महिला को जगह नहींमुख्य संवाददाता, भागलपुरयुवा जदयू के जिलाध्यक्ष सूर्यकांत पटेल ने सोमवार को अपनी कार्यसमिति घोषित कर दी. कार्यसमिति में दो दर्जन पदाधिकारी बनाये गये हैं . कार्यसमिति में एक भी महिला को जगह नहीं मिली है, जबकि पार्टी के नेता नीतीश कुमार महिला सशक्तीकरण के पक्षधर हैं तथा अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण भी दिया था. श्री पटेल ने अपनी कार्यसमिति में सिंटू कुमार यादव को कार्यकारी अध्यक्ष , कुमार अमन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अजय कुमार वर्मा को महासचिव सह प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा प्रवीण कुमार, राजेश कुमार हरि, राजकुमार गुड्डू व विनय कुमार को उपाध्यक्ष, अविनाश कुमार, आशीष कुमार, अशोक कुमार मंडल, प्रभात कुमार, मणिभूषण कुमार, नीतेश कुमार पन्नू, मिथिलेश कुमार, शंभू पासवान, आशीष कुमार झा, अनितेश कुमार, मो. आलमगीर व अमित राय को महासचिव, गौतम कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष, मो सरवर, निरंजन कुमार, पवन किशोर साहू, तथा अश्विनी कुमार तांती को सचिव बनाया है. रालोसपा की बैठक मुख्य संवाददाताभागलपुर. रालोसपा( दलित प्रकोष्ठ) की बैठक सोमवार को कचहरी परिसर में जिलाध्यक्ष रामचरण पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 26 दिसंबर को पटना में डॉ अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा हुई. इसमें यहां से भी कार्यकर्ता जायेंगे. बैठक में अवध बिहारी पासवान, पकंज पासवान, प्रमोद दास, मनोज, राकेश कुमार मिश्रा, संजय सिन्हा, सुमन कुमार, विनय कुमार पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.