पेंशन के भुगतान को लेकर पेंशनर समाज ने की बैठक
संवाददाताभागलपुर : दो महीने की पेंशन के भुगतान को लेकर सोमवार को निगम प्रांगण में पेंशनर समाज की बैठक हुई. बैठक में पेंशनरों ने नगर आयुक्त से पेंशन की बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग में. पेंशनर अमीरउद्दीन ने कहा कि अक्तूबर से नवंबर 2014 के पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. पेंशनर […]
संवाददाताभागलपुर : दो महीने की पेंशन के भुगतान को लेकर सोमवार को निगम प्रांगण में पेंशनर समाज की बैठक हुई. बैठक में पेंशनरों ने नगर आयुक्त से पेंशन की बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग में. पेंशनर अमीरउद्दीन ने कहा कि अक्तूबर से नवंबर 2014 के पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. पेंशनर नरेश मंडल ने कहा कि मैंने कार्यालय में सादा पेंशन बुक पर अपना फोटो चिपका कर हस्ताक्षर कर दिया है. चार महीने होने को आये लेकिन अभी तक पेंशन बुक उपलब्ध नहीं कराया गया है. बैठक में सचिव शैलेंद्र पाठक, राजेंद्र प्रसाद, लखन पासवान, सुुखदेव सिंह, सुरेश प्रसाद यादव,देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मो अमीरउद्दीन, मोहन राय, श्यामानंदन कुंवर, मधुसुदन मंडल, जालिम ठाकुर आदि उपस्थित थे.