जेएलएनएमसीएच में जला अलाव
फोटो- मनोज जी-प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दाफोटो कैप्शन:भागलपुर : लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए मायागंज अस्पताल(जेएलएनएमसीएच) में सोमवार को अलाव जलाया गया. सोमवार की दोपहर परिसर में पेड़ की सूखी लकडि़यां देख लोगों को अलाव जलने की उम्मीद जगी थी. शाम को जैसे ही अलाव जलाया गया, आग की गरमी लेने के लिए […]
फोटो- मनोज जी-प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दाफोटो कैप्शन:भागलपुर : लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए मायागंज अस्पताल(जेएलएनएमसीएच) में सोमवार को अलाव जलाया गया. सोमवार की दोपहर परिसर में पेड़ की सूखी लकडि़यां देख लोगों को अलाव जलने की उम्मीद जगी थी. शाम को जैसे ही अलाव जलाया गया, आग की गरमी लेने के लिए काफी लोग वहां जुट गये. पिछले कई दिनों से ठंड काफी बढ़ रही थी. साल के सबसे सर्द दिन में, जब न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक पहुंच गया हो, ऐसे में अलाव की गरमी से मरीज व परिजनों को थोड़ी राहत मिली है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल अलाव की पर्याप्त व्यवस्था है और आगे के लिए और व्यवस्था की जायेगी.