बाहर के राज्यों में आरोपितों की तलाश
भागलपुर : ओम बाबा हत्याकांड प्रकरण में फरार चल रहे आरोपित बिल्डर पवन डालुका, कन्हैया सरावगी और दरबान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गुप्त ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस को अबतक कुछ हाथ नहीं लग पाया है. दूसरी ओर चर्चा है कि इस मामले की जांच का जिम्मा भी […]
भागलपुर : ओम बाबा हत्याकांड प्रकरण में फरार चल रहे आरोपित बिल्डर पवन डालुका, कन्हैया सरावगी और दरबान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गुप्त ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
हालांकि पुलिस को अबतक कुछ हाथ नहीं लग पाया है. दूसरी ओर चर्चा है कि इस मामले की जांच का जिम्मा भी सीआइडी को दी जा सकती है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. दूसरी ओर एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
आरोपित के छिपने के कुछ गुप्त ठिकानों का पता चला है. पुलिस उन ठिकानों पर नजर रखे हुए है. एसएसपी ने बताया कि हत्या की रात से लेकर दूसरे दिन तक मोबाइल से बातचीत के आधार पर पुलिस को अहम सबूत मिले हैं. हत्या के बाद बिल्डर पवन डालुका व कन्हैया सरावगी ने मोबाइल पर कई बार बात की है. इसके अलावा कई पार्षदों से भी मोबाइल पर बिल्डर की बात हुई है.
यह सिलसिला हत्या के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी जारी था. एसएसपी के अनुसार पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलास करेगी. उनके अनुसार वैज्ञानिक तरीके से जांच चल रही है और जल्द दोषी पकड़े जायेंगे. गुरुवार को इस बात की चर्चा काफी तेज थी कि बाबा हत्याकांड की जांच का जिम्मा सीआइडी के हवाले किया जा सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
लगातार बदल रहे मोबाइल: सूत्रों के अनुसार आरोपित लगातार सिम व मोबाइल बदल रहे हैं. इस कारण पुलिस को दिक्कत हो रही है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि पुलिस को पक्की सूचना मिल चुकी है कि आरोपित कहां हैं और जल्द ही सफलता हाथ लगनेवाली है.
जानकारों के अनुसार पुलिस की निगाह काले शीशे वाली गाड़ियों पर भी है. पुलिस को आशंका है कि ऐसी गाड़ियों में आरोपित हो सकते हैं.