युवक की मोटरसाइकिल छीनी
शाहकंुड. शाहकंुड सजौर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के मोहनपुर बांध के पास हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने सोमवार की रात सात बजे मोहनपुर गांव के डीलर सदानंद सिंह के पुत्र संदीप सिंह की मोटरसाइकिल छीन अपराधी फरार हो गये. जानकारी के अनुसार संदीप अमरपुर से गांव आ रहा था, तभी अपराधियों ने […]
शाहकंुड. शाहकंुड सजौर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के मोहनपुर बांध के पास हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने सोमवार की रात सात बजे मोहनपुर गांव के डीलर सदानंद सिंह के पुत्र संदीप सिंह की मोटरसाइकिल छीन अपराधी फरार हो गये. जानकारी के अनुसार संदीप अमरपुर से गांव आ रहा था, तभी अपराधियों ने पीट कर मोटरसाइकिल छीन ली. इस घटना से युवक सहमा हुआ है. पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली है कि मोटरसाइकिल शौच के दौरान चोरी की गयी है. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि शौच के दौरान बाइक की चोरी की गयी है, पड़ताल जारी है.