नरकंकाल की होगी फोरेंसिक जांच
भागलपुर : भीखनपुर गुमटी नंबर-एक के पास कूड़ेदान से बरामद नर कंकाल की फोरेंसिक जांच होगी. पुलिस इसकी तैयारी कर रही है. जांच में यह पता चल जायेगा कि बरामद नर कंकाल स्त्री का है या पुरुष का. साथ ही यह कितना पुराना है, इसकी भी जानकारी मिल पायेगी. दुर्घटना में चार जख्मी भागलपुर : […]
भागलपुर : भीखनपुर गुमटी नंबर-एक के पास कूड़ेदान से बरामद नर कंकाल की फोरेंसिक जांच होगी. पुलिस इसकी तैयारी कर रही है. जांच में यह पता चल जायेगा कि बरामद नर कंकाल स्त्री का है या पुरुष का. साथ ही यह कितना पुराना है, इसकी भी जानकारी मिल पायेगी. दुर्घटना में चार जख्मी भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर के पास टेंपो-मारुति वैन की टक्कर में टेंपो सवार चार लोग जख्मी हो गये. टेंपो का चालक संतोष गंभीर रूप से जख्मी हुआ, जबकि अन्य यात्री आंशिक रूप से. दुर्घटना के बाद चालक मारुति वैन छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है.