मधेपुरा में नाव पलटी, 10 की मौत

भागलपुर/मधेपुरा : मधेपुरा जिला के खापुड़ पंचायत स्थित पंडित जी बासा से इटहरी पंचायत स्थित खावड़ दियारा श्रद्ध भोज खाने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव गुरुवार देर रात कोसी नदी में डूब गयी. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 से 25 लोग लापता बताये जा रहे हैं. आलमनगर थानाध्यक्ष नवीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 4:29 AM

भागलपुर/मधेपुरा : मधेपुरा जिला के खापुड़ पंचायत स्थित पंडित जी बासा से इटहरी पंचायत स्थित खावड़ दियारा श्रद्ध भोज खाने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव गुरुवार देर रात कोसी नदी में डूब गयी. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 से 25 लोग लापता बताये जा रहे हैं.

आलमनगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया अब तक नौ शव बरामद कर लिये गये हैं. बांकी की तलाश की जा रही है. मृतकों में सभी पंडित जी बासा के निवासी थे. खबर लिखे जाने तक सीओ सुरेंद्र शर्मा, आलमनगर बीडीओ रामाकांत, आलमनगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, रतवारा थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंच गये थे.

सीओ ने कहा कि देर रात ही शवों का पोस्टमार्टम करा दिया जायेगा. सूचना मिलते ही मधेपुर के जिलाधिकारी उपेंद्र कुमार, प्रभारी एसपी सौरभ कुमार शाह डॉक्टरों की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं. एसपी ने कहा कि राहत बचाव के लिए टीम भेज दी गयी है. जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पंडित जी दियारा के 20 से 25 लोग गुरुवार रात श्रद्ध का भोज खाकर लौट रहे थे. रास्ते में नौका पलट गयी. हादसे में उसपर सवार ज्यादातर लोग डूब गये. ग्रामीणों ने बताया क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नदी के बीच पहुंचते ही नाव डूब गयी.

Next Article

Exit mobile version