नियोजित शिक्षकों व संविदा कर्मियों ने निकाला जुलूस
बिहपुर: प्रखंड के नियोजित शिक्षक, आशा, रसोइया व संविदा पर बहाल अन्य संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया. बिहपुर में नगर/पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कुमर के नेतृत्व में शिक्षकों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर शांतिपूर्ण तरीके से शिक्षण कार्य बंद कराया. बिहपुर बाजार में […]
बिहपुर: प्रखंड के नियोजित शिक्षक, आशा, रसोइया व संविदा पर बहाल अन्य संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया.
बिहपुर में नगर/पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कुमर के नेतृत्व में शिक्षकों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर शांतिपूर्ण तरीके से शिक्षण कार्य बंद कराया.
बिहपुर बाजार में शिक्षक व अन्य संविदा कर्मियों ने मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला व नारेबाजी करते प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ, गोपगुट के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह,संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार, अंचल सचिव जितेन्द्र कुमार व नगर/पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमण कुमार आदि ने कहा कि अनुबंध-मानदेय आधारित नियोजन नीति समाप्त करने, ऐसे तमाम सेवाकर्मियों को स्थायी करने, समान कार्य के बदले समान वेतन, मानदेय निर्धारण संबंधी 2007 के फैसले को सख्ती से लागू करने आदि मांग सरकार से की. बिहपुर के बाद शिक्षकों का जत्था भागलपुर में हो रहे बिहार बंद कार्यक्रम के लिए रवाना हुए. यह पूरा कार्यक्रम बिहार राज्य अनुबंध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा के आह्वान पर हुआ.