जर्जर एप्रोच पथ भी बन रहा जाम का कारण

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो वैकल्पिक बाइपास का निर्माण कार्य बंद हो गया है. कांट्रैक्टर दोनों सड़कों का निर्माण कार्य एक साथ नहीं करा पा रहे हैं. अगर एक विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण कार्य होता है, तो वैकल्पिक बाइपास का निर्माण कार्य बंद रहता है. इसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:00 AM

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो वैकल्पिक बाइपास का निर्माण कार्य बंद हो गया है. कांट्रैक्टर दोनों सड़कों का निर्माण कार्य एक साथ नहीं करा पा रहे हैं.

अगर एक विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण कार्य होता है, तो वैकल्पिक बाइपास का निर्माण कार्य बंद रहता है. इसी तरह वैकल्पिक बाइपास का निर्माण कार्य होता है, तो विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण बंद हो जाता है. कार्य की धीमी प्रगति के कारण 31 दिसंबर तक एप्रोच पथ तैयार होने पर संशय लग रहा है. जर्जर एप्रोच पथ के कारण यहां अक्सर जाम लगता है.

नवगछिया की तरफ पांचवें किमी से आगे नहीं बढ़ सका है काम : गंगा पार क्षेत्र में विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण कार्य पांचवें किमी से आगे नहीं बढ़ सका है. वैकल्पिक बाइपास का निर्माण कार्य बंद रहने के बाद भी विक्रमशिला सेतु के निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ सकी है. मुट्ठी भर मजदूरों के भरोसे सड़क का निर्माण कार्य छोड़ दिया गया है.

सड़क का निर्माण कार्य के प्रति गंभीर नहीं विभाग

जीरोमाइल (भागलपुर) से लेकर विक्रमशिला सेतु के बीच लगभग एक किमी सड़क का निर्माण कार्य के प्रति पथ निर्माण विभाग गंभीर नहीं है. महीनों पहले आधा किमी में सड़क का निर्माण कार्य कराया गया, इसके बाद आगे काम कराना ही छोड़ दिया गया है. इस कारण निर्मित सड़क की स्थिति भी पुरानी जैसी होने लगी है. जीरोमाइल के पास तो सड़क की स्थिति काफी खराब है. इस कारण यहां अक्सर जाम लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version