10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लास्ट मामला: आतंकी कनेक्शन की आशंका, एटीएस की टीम पहुंची भागलपुर

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपप्रभा सिनेमा के सामने शिक्षक दिलीप बिंद के मकान में हुए डेटोनेटर ब्लास्ट मामले का कनेक्शन आतंकी से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. मामले की जांच में सोमवार को पटना से एटीएस (एंटी टेरिस्ट स्क्वायड) अधिकारियों की एक टीम भागलपुर पहुंची. टीम में डीएसपी स्तर के अधिकारी […]

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपप्रभा सिनेमा के सामने शिक्षक दिलीप बिंद के मकान में हुए डेटोनेटर ब्लास्ट मामले का कनेक्शन आतंकी से जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. मामले की जांच में सोमवार को पटना से एटीएस (एंटी टेरिस्ट स्क्वायड) अधिकारियों की एक टीम भागलपुर पहुंची. टीम में डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. टीम ने मकान से बरामद 45 से अधिक डेटोनेटर को देखा और आदमपुर पुलिस से मामले की विस्तृत जानकारी ली.

इसके बाद हिरासत में लिये गये मकान मालिक दिलीप बिंद व लॉज के छह छात्रों से बारी-बारी से आदमपुर थाने में पूछताछ की. एटीएस अधिकारियों ने पूरे पूछताछ की वीडियोग्राफी भी करायी, ताकि कोई भी अपने बयान से मुकर न पाये. सभी छात्रों ने घटना के बारे में एटीएस के अधिकारियों को बताया. कहा जा रहा है कि एटीएस के अधिकारी जख्मी छात्र कंदर्प से भी मिले और उसका भी बयान लिया. देर रात तक एटीएस के अधिकारियों के पूछताछ का दौर जारी रहा. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. एटीएस के अधिकारी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाये हैं.

नहीं हुआ स्पष्ट, कहां से आया डेटोनेटर? : ब्लास्ट और डेटोनेटर मिलने की घटना के 24 घंटे बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि दिलीप बिंद के मकान से बरामद 45 डेटोनेटर कहां से आया? भागलपुर पुलिस की टीम और एटीएस के अधिकारी भी देर रात तक इस बिंदु पर माथापच्ची करते रहे. दोनों जांच एजेंसियों की आरंभिक जांच में मकान मालिक की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है. वैसे जांच एजेंसियों को इसका कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है. पूछताछ में जांच अधिकारियों को पता चला कि दिलीप बिंद का एक दोस्त उपेंद्र मौज-मस्ती करने अक्सर मकान में आता था. इसके अलावा मकान निर्माण को लेकर कुछ दिन पूर्व मजदूर भी लगातार मकान की छत पर रहते थे.
डेटोनेटर मामले की अब तक आतंकी या नक्सली से संबंध की बात स्थापित नहीं हो पायी है. पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार मकान की छत पर डेटोनेटर कहां से आया.
विवेक कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें