उदघाटन मैच में परसबन्ना की टीम विजयी
प्रतिनिधि,पीरपैंती. प्रखंड के अम्मापाली गांव के खेल मैदान में परमार क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उदघाटन मैच में सोमवार को परसबन्ना की टीम ने झुरकुसिया की टीम को 24 रन से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस झुरकुसिया ने जीत परसबन्ना टीम को पहले बैटिंग कराया, जिसने निर्धारित 10 ओवरों में एक विकेट खो […]
प्रतिनिधि,पीरपैंती. प्रखंड के अम्मापाली गांव के खेल मैदान में परमार क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उदघाटन मैच में सोमवार को परसबन्ना की टीम ने झुरकुसिया की टीम को 24 रन से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस झुरकुसिया ने जीत परसबन्ना टीम को पहले बैटिंग कराया, जिसने निर्धारित 10 ओवरों में एक विकेट खो कर मात्र 70 रन ही बना सकी. टूर्नामेंट का दूसरा मैच पन्नूचक एवं किसुनदासपुर के बीच खेला गया, जिसमें पन्नुचक की टीम ने 10 ओवरों में चार विकेट गंवा कर 99 रन बनायी. जवाब में उतरी किसनदासपुर की टीम 10 ओवरों में 51 रन पर ही सिमट गयी.मैन ऑफ द मैच मिथिलेश रहे, जबकि दूसरी टीम के मैन ऑफ द मैच विक्रम कुमार रहे जिसने 25 रन बनाया व तीन विकेट लिया. अंपायर की भूमिका नागेंद्र व कन्हैया सिंह ने निभायी. प्रतियोगिता का उदघाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया अमरेंद्र उर्फ झंपा सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक राम प्रवेश मंडल, अरुण मंडल, कैलाश तांती, भाजपा नेता विनोद मिश्रा, नागेंद्र मंडल, मोहित सिंह, गोपाल मंडल, गौरव सिंह, कन्हैया सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.