बुरी नीयत से घर में घुसे युवक की जम कर पिटाई
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के महादलित मोहल्ले में बुरी नीयत से एक घर में घुसे युवक की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये युवक का नाम राजू कुमार यादव है, जो अलीगंज-गंगटी का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मोबाइल चोरी की प्राथमिकी […]
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के महादलित मोहल्ले में बुरी नीयत से एक घर में घुसे युवक की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये युवक का नाम राजू कुमार यादव है, जो अलीगंज-गंगटी का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है. लेकिन सूत्रों ने बताया कि वह किसी के घर में गलत नीयत से रात में घुस गया था. घरवालों के जग जाने के कारण वह पकड़ा गया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. बबरगंज पुलिस ने राजू का जेएलएनएमसीएच में इलाज भी करवाया.