परिवहन विभाग ने बस के परमिट जांच के लिए चलाया अभियान

– दो बस का काटा सीजर संवाददाता, भागलपुर : जिला परिवहन विभाग ने बसों की परमिट जांच के लिए मंगलवार को अभियान चलाया. मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ जीरो माइल व जगदीशपुर में 11 बसों के परमिट की जांच. जगदीशपुर में सभी बसों के परमिट सही थे, केवल एक बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

– दो बस का काटा सीजर संवाददाता, भागलपुर : जिला परिवहन विभाग ने बसों की परमिट जांच के लिए मंगलवार को अभियान चलाया. मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ जीरो माइल व जगदीशपुर में 11 बसों के परमिट की जांच. जगदीशपुर में सभी बसों के परमिट सही थे, केवल एक बस ने सड़क नियम का पालन नहीं किया था. उस बस का एमवीआइ ने सीजर काटा और उसे बुधवार को सीजर की राशि जमा करने को कहा. नवगछिया में परिवहन विभाग के मोबाइल इंस्पेक्टर रण विजय सिंह ने भी 11 बसों का परमिट को चेक किया. इसमें एक बस का ना तो परमिट ही था, न कागजात ही सही थे. बस को जब्त कर थाना में लगा दिया गया. मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी बसों के परमिट की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि बीच सड़क पर बस लगाकर यात्री को बैठाने वाले बसों पर जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर ऑटो स्टैंड के बाहर ऑटो चालक ऑटो में यात्री बैठाते देखे गये, तो उन्हें भी जुर्माना लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version