पोशाक राशि वितरण से पूर्व बच्चों ने जताया शोक

फोटो:19- शोक व्यक्त करते स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जोकीहाट में मंगलवार को साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. पोशाक राशि वितरण से पूर्व छात्राओं व शिक्षकों ने पेशावर स्थित आर्मी स्कूल के बच्चों को आतंकवादी द्वारा मारे जाने की घटना पर दो मिनट का मौन रख कर बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

फोटो:19- शोक व्यक्त करते स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जोकीहाट में मंगलवार को साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. पोशाक राशि वितरण से पूर्व छात्राओं व शिक्षकों ने पेशावर स्थित आर्मी स्कूल के बच्चों को आतंकवादी द्वारा मारे जाने की घटना पर दो मिनट का मौन रख कर बच्चों को श्रद्धांजलि दी. पोशाक राशि का वितरण मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मो रफीक आलम ने किया. इसमें नवम वर्ग के कुल 276 बालिकाओं को साइकिल व पोशाक राशि दी गयी, जबकि वर्ग दशम के कुल 168 बालिकाओं को पोशाक राशि मिली. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने बच्चों से उच्च शिक्षा ग्रहण कर जोकीहाट का नाम को रोशन करने की अपील की. मौके पर प्रधानाध्यापक मो खालिद, शिक्षक हसीबुर्रहमान, मधुकांत झा, शोएब आलम, दिनेश झा, सुनील कुमार सुमन, संजय कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, एजाज सिद्दीकी, प्रभाकर ठाकुर, रजनीश राय, आशुतोष कुमार, सुनील झा, अंजलि दत्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version