अनियंत्रित मैजिक ने 12 वर्षीया बच्ची को कुचला
– ग्रामीणों ने किया पांच घंटा शिवनारायणपुर-बुद्धुचक मार्ग जामप्रतिनिधि,कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रामजानीपुर पंचायत देवरी गांव के ओकिल पासवान की पुत्री सुनीता कुमारी(12) को दिन के 11 बजे मैजिक ने धक्का मार दिया. सुनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह अपनी बड़ी बहन भारती कुमारी (15) के साथ खेत की रखवाली करने जा […]
– ग्रामीणों ने किया पांच घंटा शिवनारायणपुर-बुद्धुचक मार्ग जामप्रतिनिधि,कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रामजानीपुर पंचायत देवरी गांव के ओकिल पासवान की पुत्री सुनीता कुमारी(12) को दिन के 11 बजे मैजिक ने धक्का मार दिया. सुनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह अपनी बड़ी बहन भारती कुमारी (15) के साथ खेत की रखवाली करने जा रही थी. बहन भारती कुमारी ने बताया कि दोनों बहन रोड के दूसरी ओर पर खड़े थे. धक्का लगने पर बहन को गाड़ी के नीचे ही छोड़ वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही देवरी गांव से ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर पहंुच शिवनारायणपुर-बुद्धुचक मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही शिवनारायणपुर थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, बुद्धुचक थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार व पुलिस निरीक्षक पीरपैंती विश्वजीत कुमार सिंह पहंुचे और घटनास्थल का मुआयना किया. राजद जिला युवा उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल के साथ ग्रामीणों ने पांच घंटे तक शिवनारायणपुर-बुद्धुचक मार्ग को जाम रखा. घटनास्थल पर पंचायत के मुखिया दहारू यादव व शिवनारायणपुर थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक पीरपैंती द्वारा पीडि़त परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की शर्त पर जाम को छुड़ाया. पुलिस ने बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में कर थाना ले गयी. गाड़ी बुद्धुचक थाना अंतर्गत सोनू टोला कचहरिया के जनार्दन मंडल की है. बच्ची के पिता ओकिल पासवान ने अनियंत्रित ढंग से गाड़ी चला कर धक्का मारने का केस दर्ज कराया.