शोधार्थियों ने मांगा अस्थायी प्रमाणपत्र

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शोध छात्रों ने कुलपति से पीएचडी डिग्री से संबंधित अस्थायी प्रमाणपत्र देने का अनुरोध किया है. छात्रों ने कुलपति को सौंपे आवेदन में कहा है कि विवि में शुरू हुए शोध प्रविधि कोर्स में कई ऐसे छात्रों ने भी नामांकन कराया था, जो पहले से शोध कार्य कर रहे थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शोध छात्रों ने कुलपति से पीएचडी डिग्री से संबंधित अस्थायी प्रमाणपत्र देने का अनुरोध किया है. छात्रों ने कुलपति को सौंपे आवेदन में कहा है कि विवि में शुरू हुए शोध प्रविधि कोर्स में कई ऐसे छात्रों ने भी नामांकन कराया था, जो पहले से शोध कार्य कर रहे थे और अपनी पीएचडी थीसिस जमा नहीं किया था. अब कोर्स वर्क का मूल्यांकन होना है. कई छात्र अपनी थीसिस जमा करने की तैयारी में हैं. छात्रों ने यह भी कहा है कि यूजीसी रेगुलेशन 2009 के अनुसार विवि को पीएचडी डिग्री के साथ एक अस्थायी प्रमाणपत्र देना है. इसमें इस बात का उल्लेख हो कि डिग्री यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार प्रदान की गयी है. लेकिन दो-तीन महीने में दी जानेवाली उपाधि के साथ अस्थायी प्रमाणपत्र का प्रारूप तैयार नहीं किया जा सका है. आवेदन सौंपनेवालों में अजीत कुमार सोनू, रामानंद सागर, अंशु कुमार राय, अंजनी कुमार, शंखपाणि, शोभा कुमारी, नीलू कुमारी, नुजहत बानो आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version