पीरपैंती रेफरल अस्पताल में हीमोग्लोबीन जांच शुरू

फॉलोअप. इंपैक्टवरीय संवाददाताभागलपुर : चार दिन पूर्व जिला के सरकारी अस्पतालों में चलनेवाली पैथोलॉजी जांच से संबंधित खबर छपने के बाद पीरपैंती रेफरल अस्पताल में हीमोग्लोबीन जांच शुरू हो गयी है. पैथोलॉजी में फिलहाल सीरम, क्रीटनिंग, बिलरूबीन, यूरिया समेत अन्य तरह की जांच होती हैं. इधर सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में भी सेमी ऑटो एनालाइजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

फॉलोअप. इंपैक्टवरीय संवाददाताभागलपुर : चार दिन पूर्व जिला के सरकारी अस्पतालों में चलनेवाली पैथोलॉजी जांच से संबंधित खबर छपने के बाद पीरपैंती रेफरल अस्पताल में हीमोग्लोबीन जांच शुरू हो गयी है. पैथोलॉजी में फिलहाल सीरम, क्रीटनिंग, बिलरूबीन, यूरिया समेत अन्य तरह की जांच होती हैं. इधर सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में भी सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन चलाने की व्यवस्था शुरू होने जा रही है. इसको लेकर प्रबंधन इन्क्यूवेटर मशीन खरीदने पर विचार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version