इलाज के नाम पर भागलपुर में शरण लेते हैं नक्सली

संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में इलाज के नाम पर कई नक्सली शरण ले चुके हैं. इसमें कुछ पकड़े भी गये हैं. दिलीप बिंद के मकान में रह कर किसी एक ने इलाज कराया था. पिछले दो-तीन सालों के दौरान पटल बाबू रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे नक्सली अमलेश को बेलहर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में इलाज के नाम पर कई नक्सली शरण ले चुके हैं. इसमें कुछ पकड़े भी गये हैं. दिलीप बिंद के मकान में रह कर किसी एक ने इलाज कराया था. पिछले दो-तीन सालों के दौरान पटल बाबू रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे नक्सली अमलेश को बेलहर पुलिस ने पकड़ा था. इसके अलावा नक्सली रंजन बिंद भी मनाली चौक के आसपास एक घर में आकर कई दिनों तक छिपा हुआ था. नक्सली बैजनाथ तिवारी का पूरा परिवार भागलपुर में ही रहता है. आसपास के नक्सल प्रभावित बांका, मुंगेर, जमुई से नक्सली भागलपुर अक्सर इलाज कराने पहुंचते हैं.

Next Article

Exit mobile version