कट्टा और गोली के साथ चार गिरफ्तार

तसवीर : मनोज – लाजपत पार्क के सामने अपराध की बना रहे थे योजना- टाइगर मोबाइल के जवानों ने चारों को पकड़ासंवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क के सामने एक गुमटी की आड़ मंे छिप कर अपराध की योजना बना रहे चार युवकों को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है. इनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 12:02 AM

तसवीर : मनोज – लाजपत पार्क के सामने अपराध की बना रहे थे योजना- टाइगर मोबाइल के जवानों ने चारों को पकड़ासंवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क के सामने एक गुमटी की आड़ मंे छिप कर अपराध की योजना बना रहे चार युवकों को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कट्टा, दो 3.15 की गोली, कोरेक्स, नशीली दवा व बाइक बरामद हुआ है. चारों युवक शाहकुंड के रहनेवाले बताये जाते हंै. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. ये चारों आदमपुर इलाके में लूटपाट के उद्देश्य से घूम रहे थे. इस दौरान टाइगर मोबाइल सुबोध कुमार सिंह और रणधीर कुमार को इन पर पर शक हुआ. चारों की तलाशी के दौरान एक के पास से कट्टा और दूसरे की जेब से गोली बरामद हुआ.

Next Article

Exit mobile version