डीएवी में श्रद्धानंद बलिदान दिवस मना
फोटो – संवाददाता भागलपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को श्रद्घानंद बलिदान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कमल किशोर सिन्हा ने किया. सबसे पहले स्वामी श्रद्घानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बच्चों ने हवन भी किया. इसके उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें बच्चों ने स्वागत गान, […]
फोटो – संवाददाता भागलपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को श्रद्घानंद बलिदान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कमल किशोर सिन्हा ने किया. सबसे पहले स्वामी श्रद्घानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बच्चों ने हवन भी किया. इसके उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें बच्चों ने स्वागत गान, गणेश वंदना व भजन की प्रस्तुति की. प्राचार्य ने स्वामी श्रद्धानंद को सच्चा आर्य सेनानी बताते हुए कहा कि वे सच्चे राष्ट्र भक्त के साथ समाज सेवा के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये. उनके बताये आदर्श को अपनी जीवनी में उतारे. मंच संचालन डॉ अजीत शंकर प्रसाद ने व धन्यवाद ज्ञापन निरेंद्र प्रकाश सिंह ने किया. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि बुधवार को विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र -छात्राओं का काउंसेलिंग प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा. इसमें छात्रों को इंजीनियरिंग से जुड़े चीजों की जानकारी दी जायेगी.