आदमपुर : एक घंटे में पांच बाइक की चोरी
भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र में पुलिसिंग फेल हो गयी है. डेटोनेटर मिलने के बाद मंगलवार को दिन भर सघन चेकिंग के बाद भी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से चोरों ने पांच बाइक चुरा ली. सारी घटनाएं मंगलवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच है. एक घंटे के भीतर पांच बाइक की चोरी ने […]
भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र में पुलिसिंग फेल हो गयी है. डेटोनेटर मिलने के बाद मंगलवार को दिन भर सघन चेकिंग के बाद भी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से चोरों ने पांच बाइक चुरा ली. सारी घटनाएं मंगलवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच है. एक घंटे के भीतर पांच बाइक की चोरी ने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं.
पहली घटना बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने केनरा बैंक के नीचे हुई. नवाब कॉलोनी, हबीबपुर निवासी एजाज अहमद केनरा बैंक पैसे जमा करने गये थे. बाइक को लॉक कर भीतर गये. वापस आये तो गाड़ी गायब थी. दूसरी घटना मारवाड़ी पाठशाला के सामने पुलिस कॉलोनी क्वार्टर के पास की है. शास्त्रीनगर, पूर्णिया निवासी दीपक कुमार दत्ता की बाइक वहां खड़ी थी, जिसे चोर ले उड़े. तीसरी घटना खलीफाबाग चौक, यूको बैंक के नीचे की है. लालूचक अंगारी निवासी राजेश कुमार अपनी बाइक लगा कर बैंक गये थे.
वापस आये तो गाड़ी चोरी हो गयी थी. चौथी घटना बड़ी पोस्टऑफिस के सामने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नीचे की है. कोटिस कंपाउंड निवासी राजेश कुमार बाइक लॉक कर बैंक गये थे. वापस आये तो गाड़ी गायब थी. पांचवीं घटना भी खलीफाबाग चौक के आसपास ही हुई. यह सारी घटनाएं उस समय हुई, जब पूरे शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. चेकिंग अभियान के बाद भी चोर दनादन बाइक चुरा रहे थे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
चोरों का सॉफ्ट टारगेट बैंक पार्किग
बाइक चोरों का सॉफ्ट टारगेट बैंक पार्किग बन गया है. मंगलवार को हुई पांच बाइक की चोरी अलग-अलग बैंकों के नीचे से हुई है. ग्राहक बैंक से पैसे निकालने या जमा कराने जाते हैं, उस दौरान शातिर चोर लॉक तोड़ बाइक को ले भागते हैं. सभी घटनाओं को लेकर आदमपुर थाने में सूचना दी गयी है.