खुफिया कैमरा चोरी करते चार पकड़ाये
भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में खुफिया कैमरा चोरी करने वाले चार छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने निष्कासित कर दिया है. चारों छात्र 19 दिसंबर को कॉलेज में लगे खुफिया कैमरे को चुरा कर बेच दिया था. छात्रों के पास एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिससे खुफिया से जुड़ा तार काटा गया था. आरोपी छात्रों ने […]
भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में खुफिया कैमरा चोरी करने वाले चार छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने निष्कासित कर दिया है. चारों छात्र 19 दिसंबर को कॉलेज में लगे खुफिया कैमरे को चुरा कर बेच दिया था.
छात्रों के पास एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिससे खुफिया से जुड़ा तार काटा गया था. आरोपी छात्रों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. मामले की जानकारी विवि पुलिस को दी गयी है. लेकिन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. इन छात्रों की सारी गतिविधि एक अन्य खुफिया कैमरे में कैद हो गयी, जिसके कारण ये पकड़े गये.
इसके बाद प्राचार्य ने चारों छात्रों को बुला कर फुटेज दिया तो सभी के होश उड़ गये. इसके बाद थानेदार समरेंद्र कुमार को सूचना दी गयी. कॉलेज में कामर्स की कक्षाएं सुबह में चलती है. ये छात्र क्लास करने आते थे और कैमरे चोरी करते थे. 19 को पहली वारदात को अंजाम देने के बाद पुन: मंगलवार को भी दूसरा कैमरा चोरी करने जा रहे थे, तभी पकड़े गये.
जो छात्र निष्कासित हुए : आनंद कुमार (मुंदीचक) : आइ कॉम
विकास कुमार शर्मा (मुंदीचक) : आइ कॉम, अमन शर्मा (कोयला डिपो) :आइ कॉम, बृजराज पोद्दार (मुंदीचक) : आइएससी गणित