एक जनवरी से खाते में जायेगी गैस सब्सिडी की राशि
भागलपुर: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को एनआइसी में प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर एलपीजी गैस में मिलने वाली सब्सिडी योजना पहल(डीबीटीएल) की जानकारी ली. इसमें बताया गया कि जिले के 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी व बैंक से अपने खाते को लिंक […]
भागलपुर: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को एनआइसी में प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर एलपीजी गैस में मिलने वाली सब्सिडी योजना पहल(डीबीटीएल) की जानकारी ली.
इसमें बताया गया कि जिले के 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी व बैंक से अपने खाते को लिंक कराया है. मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस योजना का लाभ दिलाने के लिए उपभोक्ताओं को एजेंसी और बैंक से जोड़ें. मंत्री ने निर्देश दिया है कि एक जनवरी से उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाली गैस मिले, इसकी व्यवस्था सुदृढ़ करें. इसमें बताया गया कि अब तक भागलपुर में 30 हजार उपभोक्ताओं ने डीबीटीएल योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है. जिला में कुल एक लाख 90 हजार उपभोक्ता हैं. 31 दिसंबर तक गैस एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लें.
इसके बाद जनवरी में सौ फीसदी उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ने को कहा गया है. डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिला में 28 गैस एजेंसी हैं. सबके साथ एक से दो दिनों के अंदर बैठक कर इस अभियान में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी.