भागलपुर : ओम बाबा हत्याकांड में पुलिस जल्द आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच जायेगी. पुलिस मुख्यालय से गठित दो टीम लगातार आरोपियों को ट्रेस कर रहीं है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम जल्द ही पवन डालुका और कन्हैया सरावगी के गुप्त ठिकाने तक पहुंच जायेगी. बाबा हत्याकांड के बाद देवी बाबू धर्मशाला के दरबान सिंह जी का अब भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस को आशंका है कि दरबान शहर में ही कहीं गुप्त जगह पर छिप गये हैं.
मालूम हो कि ओम बाबा का हत्या 21 दिन बीत जाने के बाद भी मामले के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाया. पुलिस मामले के आरोपी पवन डालुका और कन्हैया सरावगी के खिलाफ वारंट लेकर अब भी हवा में हाथ पैर मार रही है. पुलिस ने हत्याकांड में कई लोगों से पूछताछ की है. कई गवाहों का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करवाया.
सूत्रों की माने तो गवाहों ने पुलिस को मामले से संबंधित कई अहम सुराग दिये हैं. शहर में चर्चा है कि पुलिस आरोपी के हाथ बड़े लोगों तक होने कारण गिरफ्तारी करने से बच रहीं है. हालांकि वरीय पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस अपने तरीके से मामले के उद्भेदन करने में लगी हुई है. आरोपियों व दरबान के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा.
– ओमबाबा हत्याकांड
* पुलिस को आरोपियों के छिपने के ठिकाने का पता लग गया है
* दो टीम लगातार आरोपी को ट्रेस कर रही है