कटिहार में 24 देसी बम मिले, सनसनी

फोटो नं. 33,34 कैप्सन-बम निरोधक दस्ता द्वारा बम को निष्क्रिय करते, मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी- बांग्लादेश सीमा के नजदीक तीन थैलों में भरा खेत में मिला बम – आतंकवादियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश- बम निरोधक दस्ता ने किया बम को निष्क्रिय प्रतिनिधि, बलिया बेलौन (कटिहार)जिले के कदवा प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:01 PM

फोटो नं. 33,34 कैप्सन-बम निरोधक दस्ता द्वारा बम को निष्क्रिय करते, मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी- बांग्लादेश सीमा के नजदीक तीन थैलों में भरा खेत में मिला बम – आतंकवादियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश- बम निरोधक दस्ता ने किया बम को निष्क्रिय प्रतिनिधि, बलिया बेलौन (कटिहार)जिले के कदवा प्रखंड के बलिया बेलौन के सबनपुर गांव के समीप खेत में बम मिलने से सनसनी फैल गयी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ता के सहयोग से सभी बमों को निष्क्रिय किया गया. बम जहां बरामद हुआ है, वह स्थान बांग्लादेश सीमा से नजदीक है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों द्वारा बम को खेत में छिपाया गया होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में दहशत का माहौलग्रामीणों द्वारा बम मिलने की जानकारी के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में आग की तरह यह खबर फैल गयी. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि 24 देसी बम खेत में तीन थैला में भरा हुआ था. इसकी सूचना बम निरोधक दस्ता, कटिहार को दी गयी. दस्ता के सीमल सिंह, अभय कुमार सिंह द्वारा मौके पर पहुंच कर एक -एक करके 24 देसी बमों को निष्क्रिय किया. उन्होंने बताया कि सभी बम शक्तिशाली थे. अनुपम कुमार, अशोक राय, रमाकांत राय व खगेश राय आदि के सहयोग से बमों को निष्क्रिय किया गया. थाना अध्यक्ष ने कहा कि बम बनाने वाले गिरोह का पता लगाया जा रहा है. शीघ्र ही इस गिरोह को पकड़ने का प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version