शाम 6:40 बजे भागलपुर से खुली विक्रमशिला
– डाउन विक्रमशिला 17 घंटे लेटसंवाददाताभागलपुर : कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी भागलपुर आने वाली ट्रेन कई घंटे की देरी से पहुंची और लेट से खुली. मंगलवार की दोपहर 12:25 बजे भागलपुर आनेवाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 9:16 मिनट पर पहुंची. वहीं बुधवार को […]
– डाउन विक्रमशिला 17 घंटे लेटसंवाददाताभागलपुर : कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी भागलपुर आने वाली ट्रेन कई घंटे की देरी से पहुंची और लेट से खुली. मंगलवार की दोपहर 12:25 बजे भागलपुर आनेवाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 9:16 मिनट पर पहुंची. वहीं बुधवार को भागलपुर से आनंद बिहार जानेवाली अप विक्रमशिला एक्सप्रेस दोपहर 11:15 बजे की बजाय शाम 6:40 बजे खुली. बुधवार को आनंद बिहार से आने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 17 घंटे लेट से भागलपुर आने की सूचना है. वहीं नयी दिल्ली से आने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटे लेट भागलपुर स्टेशन आयेगी. इस ट्रेन के भागलपुर आने का समय 7:45 बजे है.