नसरतखानी में विशेष शिविर का उद्घाटन

फोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता भागलपुरटीएनबी कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से बुधवार को नसरतखानी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि एनएसएस ऐसा युवा ब्रिगेड है, जो अपने सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करता है. यह संस्था छात्रों का सर्वांगीण विकास करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 9:02 PM

फोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता भागलपुरटीएनबी कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से बुधवार को नसरतखानी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि एनएसएस ऐसा युवा ब्रिगेड है, जो अपने सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करता है. यह संस्था छात्रों का सर्वांगीण विकास करती है. प्राचार्य डॉ डीएन झा ने कहा कि वे भी एनएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं. आज एनएसएस की भूमिका काफी अहम हो गयी है. वार्ड पार्षद अमरकांत ने मोहल्ले के लोगों से साफ-सफाई का आह्वान किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ गणेश प्रसाद ने किया. इस मौके पर कॉलेज के सांस्कृतिक परिषद की सचिव डॉ एसजेड खानम, राकेश कुंदन, सुमित, चंदन, मनीष, प्रिया भारती, माहेरुख, विभा, अमन अकेला, कमल, आफताब, धनंजय, दुर्गेश आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version