अनुदान राशि बढ़ाने का स्वागत
संवाददाता, भागलपुरइस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने राज्य सरकार द्वारा नये एवं पुराने उद्यमियों को मिलनेवाली पूंजी अनुदान की राशि 75 लाख से दो करोड़ किये जाने का स्वागत किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल ने जारी वक्तव्य में कहा कि इससे इस राज्य में मध्यम एवं बड़े उद्योगों की स्थापना में सुविधा होगी, लेकिन […]
संवाददाता, भागलपुरइस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने राज्य सरकार द्वारा नये एवं पुराने उद्यमियों को मिलनेवाली पूंजी अनुदान की राशि 75 लाख से दो करोड़ किये जाने का स्वागत किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल ने जारी वक्तव्य में कहा कि इससे इस राज्य में मध्यम एवं बड़े उद्योगों की स्थापना में सुविधा होगी, लेकिन राज्य सरकार को इसकी समीक्षा करनी चाहिए कि सूक्ष्म एवं लघु प्रौद्योगिक इकाइयों को वर्तमान उद्योग प्रोत्साहन नीति का कितना लाभ मिल रहा है. वर्तमान में अधिकांश सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों को बुनियादी सुविधा एवं तकनीक उपलब्ध नहीं है. राज्य सरकार को उद्यमियों को तकनीक, प्रबंधन, उत्पादन प्रबंधन, वित्तीय एवं जमीन की सरलता से उपलब्धि की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए. श्री अग्रवाल ने कहा वर्तमान में छोटे उद्योगों की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं है.