युवक को पीट कर चलती ट्रेन के आगे फेंका, मौत
तसवीर : सुरेंद्र – नाथनगर केबिन के पास की घटना – राघोपुर का रहने वाला था बबलूसंवाददाता, भागलपुर नाथनगर रेलवे केबिन के पास बुधवार को एक युवक के साथ मारपीट कर उसे चलती ट्रेन से आगे फेंक दिया, इसमें युवक की मौत हो गयी. मृतक बबलू कुमार (30) राघोपुर निवासी राजू यादव का पुत्र था. […]
तसवीर : सुरेंद्र – नाथनगर केबिन के पास की घटना – राघोपुर का रहने वाला था बबलूसंवाददाता, भागलपुर नाथनगर रेलवे केबिन के पास बुधवार को एक युवक के साथ मारपीट कर उसे चलती ट्रेन से आगे फेंक दिया, इसमें युवक की मौत हो गयी. मृतक बबलू कुमार (30) राघोपुर निवासी राजू यादव का पुत्र था. परिजनों के मुताबिक, गांव के ही पिंटू, पंकज, गरीब, धर्मवीर यादव के साथ किसी बात को लेकर बबलू का विवाद हो गया था. इसे लेकर सभी आरोपी मिल कर बुधवार को बबलू के साथ मारपीट कर रहे थे. मारपीट रेल पटरी के पास हो रही थी. इस दौरान ट्रेन गुजर रही थी. चारों युवकों ने बबलू को उठा कर चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया. इसमें बबलू पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. किसी ने बबलू के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे बबलू की मामी व अन्य परिजन ने उसे इलाज के लिए जेेलएनएमसीएच लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. नाथनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला जीआरपी का है, उनके क्षेत्र में नहीं है. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने ऐसी घटना से अनभिज्ञता व्यक्त की .