टाउन हॉल में होगा निषाद सम्मेलन

प्रतिनिधिसबौर: टाउन हॉल में 30 दिसंबर को निषाद सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिला निषाद संघ के अध्यक्ष कामदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सन्हौला, सबौर, जगदीशपुर प्रखंड में सघन जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत धनौरा, पनखोरिया, मसदाहा, एकचारी, कोदवार, घोघा, जोणीवीर, कोमली, खुटाहा, सिमेरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 9:02 PM

प्रतिनिधिसबौर: टाउन हॉल में 30 दिसंबर को निषाद सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिला निषाद संघ के अध्यक्ष कामदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सन्हौला, सबौर, जगदीशपुर प्रखंड में सघन जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत धनौरा, पनखोरिया, मसदाहा, एकचारी, कोदवार, घोघा, जोणीवीर, कोमली, खुटाहा, सिमेरिया आदि गांवों का दौरा किया गया. सम्मेलन में बैधनाथ सहनी ( मंत्री बिहार सरकार), प्रदेश अध्यक्ष विद्या सागर, मछुआ आयोग के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, ब्रज किशोर विंद, हीरा विंद आदि शिरकत करेंगे. जनसंपर्क अभियान में कामदेव प्रसाद सिंह, शुकदेव मंडल, भागरीथ मंडल, ब्रह्मदेव महतो, दशरथ चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version