ठंड व कनकनी से हलकान रहे स्कूली बच्चे

कहलगांव. दो दिनों से बढ़ी ठंड व कनकनी के कारण लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. उसके साथ-साथ उसे तैयार कर स्कूल तक पहंुचाने वाले भी ठंड की मार झेल रहे हैं. सरकारी अस्पतालों व निजी क्लिनिकों में भी ठंड की मार से ग्रस्त मरीज पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:01 PM

कहलगांव. दो दिनों से बढ़ी ठंड व कनकनी के कारण लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. उसके साथ-साथ उसे तैयार कर स्कूल तक पहंुचाने वाले भी ठंड की मार झेल रहे हैं. सरकारी अस्पतालों व निजी क्लिनिकों में भी ठंड की मार से ग्रस्त मरीज पहुंच रहे हैं. कई स्कूलों में भी बच्चे ठंड से प्रभावित हुए. स्कूलों में अलाव लगाकर बच्चों को सेंका गया तब उनकी हालत सुधरी. इधर ठंड के मद्दनेजर कहलगांव नगर पंचायत के द्वारा नगर क्षेत्र के चार जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नगर स्थित बस स्टैंड, स्टेशन चौक, पेट्रोल पंप तथा श्मसान घाट में अलाव लगाया गया है. आमापुर से कहलगांव तक दिन भर रहा जामकहलगांव. कहलगांव से भागलपुर जाने वाले एनएच 80 पर बुधवार को पूरे दिन जाम लगा रहा. नो-इंट्री के कारण सड़क के एक किनारे पर सैकड़ों ट्रक कतार में लगे थे. इससे सड़क संकरी हो गयी थी. इस कारण जाम लग गया. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में गाडि़यां फंसती चली गयीं. दिन भर कहलगांव से लेकर आमापुर तक सड़क पर हजारों ट्रक व छोटे वाहन फंस गये. देर शाम तक जाम बरकरार रहा. वाहनों में यात्री परेशान रहे. रास्ते के बीच पड़ने वाले तीन-तीन महत्वपूर्ण स्कूलों के बच्चों को छुट्टी के बाद पैदल घर जाना पड़ा. जो गाड़ी जहां थी वहीं फंसी रही.

Next Article

Exit mobile version