प्रखंड भाजपा सदस्यता प्रभारी मनोनीत
वरीय संवाददाता भागलपुर : मर्यादा भवन में आयोजित भाजपा के कार्यशाला कार्यक्रम के बाद जिला सदस्यता प्रभारी भोला कुमार मंडल ने जिला के प्रखंडों में सदस्यता प्रभारी मनोनीत कर दिया है. इसमें सुलतानगंज ग्रामीण से कुमार संजीव, नगर निर्मल कुमार साह, शाहकुंड से संदीप परिहार, नाथनगर से रूबी सिंह, जगदीशपुर सच्चिदानंद सिंह, सबौर से बुद्धिनाथ […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : मर्यादा भवन में आयोजित भाजपा के कार्यशाला कार्यक्रम के बाद जिला सदस्यता प्रभारी भोला कुमार मंडल ने जिला के प्रखंडों में सदस्यता प्रभारी मनोनीत कर दिया है. इसमें सुलतानगंज ग्रामीण से कुमार संजीव, नगर निर्मल कुमार साह, शाहकुंड से संदीप परिहार, नाथनगर से रूबी सिंह, जगदीशपुर सच्चिदानंद सिंह, सबौर से बुद्धिनाथ सिंह, गोराडीह अरुण मंडल, कहलगांव ग्रामीण राम कुमार पाठक, कहलगांव नगर से विनय मल्लिक, पीरपैंती से ऋषिकेश सिंह, भागलपुर महानगर से श्यामल किशोर मिश्र, सनोखर से सुरेंद्र शंकर सिंह, सन्हौला से मनोज कुमार को बनाया गया है.